boltBREAKING NEWS

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें - खंडेलवाल

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें - खंडेलवाल

मांडलगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करने के दौरान आज बुधवार को कोटड़ी के ग्राम पंचायत कार्यालय जावल व मंशा में आयोजित लाभार्थी शिविर में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भाग लेकर निरीक्षण किया। विधायक खंडेलवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ समयबद्ध सीमा में सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है। विधायक खंडेलवाल ने स्थानीय स्तर के लाभार्थियों को विकसित भारत का संकल्प दिलाते हुए संवाद भी किया। इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, उप प्रधान कैलाश सुथार, रमेश शर्मा, सुरेश पाराशर, शिव काबरा, बृजराज कृष्ण उपाध्याय सहित एसडीएम, सीबीईओ एवं सभी प्रशासनिक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।